आज एशिया कप के ताज का फैसला होने जा रहा हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई तो वही श्रीलंका जिसे सभी इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हल्के में ले रहे थे अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से फाइनल में जगह बनाई।
पाकिस्तान की इस प्रदर्शन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसी खिलाड़ी की है तो वह है 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह। नसीम शाह इस वर्ष के एशिया कप के सितारे रहे है जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के तोते उड़ा दिए। ऐसा ही प्रदर्शन आज एशिया कप के फाइनल मुकाबले में उनसे देखने को मिल रहा है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने पहला ओवर ही नसीम शाह के हाथो में दिया। नसीम शाह ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज कुशल मेंडिस को उनकी पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर डाला।
कुशल मेंडिस जबतक गेंद को पढ़ पाते उस से पहले ही उनके पीछे बीच वाला विकेट उखड़ चुका था। उनके पास इस गेंद का कोई जवाब नही था। नसीम शाह ने कुछ इसी तरह से केएल राहुल को भी क्लीन बोल्ड किया था। ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान को इस बड़े मुकाबले में महत्वपूर्ण शुरुआत दिलाई।
वही पाकिस्तान की टीम में जब शाहीन शाह अफरीदी वापसी कर लेंगे तो नसीम शाह और उनकी जोड़ी मिलकर विरोधी टीमों के लिए काफी घातक साबित होंगे।
Stunning from Naseem Shah ⚡️#SLvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/6TasW4VQbl
— Wisden (@WisdenCricket) September 11, 2022
