रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े के मैदान में इस सीजन का 54वा मुकाबला खेला गया है। ये मुकाबला काफी ज्यादा ही खत्म हो गया जहाँ मुंबई इंडियंस की टीम ने ये मुकाबला 3.3 ओवर शेष रहते ही जीत लिया है। मुंबई इंडियंस की टीम ने ये मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी इस मुकाबले का एक विडियो और तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जहाँ इस मुकाबले में चेज़ करते वक़्त नेहल वढ़ेरा ने एक लम्बा छक्का मारा। उन्होंने 11वे ओवर के चौथे गेंद पर डीप मिड विकेट के तरफ एक छक्का मारा जो सीधे प्रदर्शनी में लगी गाडी पर जाकर लग गया और उस गाडी पर डेंट आ गया है। इसी कारण ये खबर अभी आग की तरह फ़ैल रही है।
आईपीएल नियमो के अनुसार अगर गेंद सीधा जाकर कार पर लगती है तो पांच लाख रुपये की मदद कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए की जाती है।
नेहल वढ़ेरा ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन भी किया है जहाँ उन्होंने आज के मुकाबले में 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली है। उन्होंने सुर्याकुमार यादव के साथ मिलकर एक शतकीय साझेदारी की है और दोनों की जोड़ी ने ही इस मुकाबले को जल्दी खत्म कर दिया। नेहल अभी काफी अच्छे फॉर्म में है।
वही उनके अलावा आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव नामक तूफ़ान आया था जहाँ उन्होंने आज अपने कैरियर की सबसे शानदार बल्लेबाज़ी की है। आज के दिन उन्होंने मात्र 35 गेंदों में ही 83 रन बना दिए थे। आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक की मदद से 199 रन बा दिए थे। जवाब में सूर्या और नेहल की पारी की मदद से मुंबई ने मात्र 16.3 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया।
Nehal Wadhera six pic.twitter.com/9vtBvD4LDX
— Kuldeep Sharma (@RCB_Tweets__) May 10, 2023
