इंडियन प्रीमियर लीग में आज एक और रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में जाकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 23 रनो से जीत दर्ज करी। इस मुकाबले में हैरी ब्रुक के शतक के मदद से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने 229 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा था।
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आज अगर किन्ही बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया तो वह है कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह। नीतीश राणा ने आज अपनी काबिलियत बताते हुए कप्तानी पारी खेली और 20 रनो पर 3 विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को जीत के बेहद करीब लेकर गए।
नीतीश राणा ने 41 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए 71 रनो की पारी खेली। राणा ने आज के मुकाबले में उमरान मलिक की जमकर धुलाई की। राणा ने उमरान मलिक के खिलाफ पारी के 6वे ओवर में लगातार 4,6,4,4,4,6 जड़ते हुए एक ही ओवर में 28 रन बना डाले।
उन्होने अपनी इस पारी से मैच का रुख पलट दिया और रिंकू सिंह के साथ मिलकर जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। लेकिन उनकी यह पारी व्यर्थ गई क्योंकि वह महत्त्वपूर्ण पलो में अपना विकेट गंवा बैठे और रिंकू सिंह अकेले दम पर मैच को फिनिश नही कर पाए। लेकिन उनकी इस पारी ने फैंस का दिल जीत लिया।
उमरान लिक की कुटाई देख हंसने लगे अंपायर pic.twitter.com/u85QN6zwTp
— Lokesh Pandat (@LokeshS30714400) April 14, 2023
