भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब आज पांच मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारत वनडे सीरीज के प्रदर्शन को भी टी 20 सीरीज में दोहराना चाहेगी। और भारत ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन पहले मुकाबले में अपने बल्ले से किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के जड़ 64 रन बना डाले। रोहित द्वारा अच्छी शुरुआत का मध्य क्रम के बल्लेबाज ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और अपना विकेट जल्दी ही गंवा बैठे।
लेकिन अंत में आए दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 19 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ 41 रनों की नाबाद पारी खेली। वही भारत की बैटिंग के दौरान रविचंद्रन अश्विन के साथ कुछ ऐसी घटना हुई जो की अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है और काफी हैरान भी कर देने वाली है।
दरअसल मैच में एक पल ऐसा आया जब वेस्टइंडीज के गेंदबाज चाह कर भी रविचंद्रन अश्विन को रन आउट नहीं कर पाए। यह बात है मैच के 18 वे ओवर की जब नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन ले रहे अश्विन के पहुंचने से पहले गेंद ओबेद एम कोय के हाथ में पहुंच गई। उनके पास इतना प्रयाप्त समय था की वह गिल्लियां उड़ा दे किंतु वह सिर्फ अश्विन को आते हुए देखते रह गए। अब इस घटना का वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा।
Lucky reprieve for Ravi Ashwin!
— OneCricket (@OneCricketApp) July 29, 2022
Brain-fade moment for Obed McCoy
Didn't dislodge the bails 🤔#INDvWI #WIvIND #T20I #RohitSharma #DineshKarthik #RishabhPant pic.twitter.com/2qZWH8VaUS