चेन्नई सुपर किंग्स और उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन बेस काफी बड़ी है जहां उन्हें काफी लोग करीब से फ़ॉलो किया करते है और उनके दीवाने है। अभी आईपीएल के दौरान उनके बारे में काफी बाते हो रही है और सभी लोग उन्हें काफी शेयर कर रहे है।
अभी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 2 मुक़ाबले खेल चुके है जहां उन्होंने एक मुकाबला जीता है वही उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक इस आईपीएल में उनका प्रदर्शन उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है।
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इस सीजन के पहले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था वही उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी कड़ते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरे मैच में काफी आसानी से 12 रनो से मात दे दिया है और उनकी तगड़ी वापसी हुई थी।
हालांकि इस जीत के बाद भी धोनी ने कहा था कि अगर उनके गेंदबाज़ नो बॉल और वाइड बॉल डालना कम नही करेंगे तो वो कप्तानी छोड़ डेंगे। इसी क्रम में अभी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां एक विमान का चालक यानी कि पायलट धोनी का काफी बड़ा फैन हैबर उसने इस वक़्त का जिक्र भी किया। इसी के साथ उन्होंने ये भी बोला कि आप गेंदबाजो के नो बॉल के कारण कप्तानी मत छोड़ना।
Pilot : "Please continue to be a captain of CSK. I'm a huge fan of you sir." ❤️@MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/fXiNwuNgI0
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) April 6, 2023
