आज इंडियन प्रीमियर लीग के 23 वे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अच्छी शुरुआत की है।
वही इस मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर एक रोमांचक और हास्यपद घटना देखने को मिली जब तीन खिलाड़ी एक साथ कैच पकड़ने के लिए दौड़े और आपस में भिड़कर नीचे गिर पड़े और कैच नही पकड़ पाए। लेकिन इससे भी रोचक घटना इसके बाद में हुई।
दरअसल पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर रिद्धिमान साहा ने बड़ा शॉट खेलने चाहा लेकिन गेंद को सही टाइम नही कर पाए। गेंद हवा में उछलती हुई पिच के बीच में गिरने लगी। इतने में विकेटकीपर संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमैयर गेंद पर नजरें गड़ाए दौड़ने लगे और कैच को पकड़ने के प्रयास में आपस में भिड़ पड़े।
लेकीन इससे भी मज़ेदार घटना तब हुई जब खुद गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने ही इस कैच को पकड़कर विकेट हासिल किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी आनंद ले रहे। अब देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है।
3⃣ players converge for the catch 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
4⃣th player takes it 👏
🎥 Safe to say that was one eventful way to scalp the first wicket from @rajasthanroyals!
Follow the match 👉 https://t.co/nvoo5Sl96y #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/MwfpztoIZf
