क्रिकेट के खेल में कई बार बहुत से खिलाड़ी आक्रामक हो जाते है तो उनके बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है। अगर इसे ना रोका जाए तो खिलाड़ी हाथा पाई तक उतर आते है क्योंकि उस समय उनके लिए वह खेल सबसे ज्यादा महत्व रखता है। ऐसी ही क्रिकेट के मैच के दौरान के हाथापाई की एक घटना हाल ही में बांग्लादेश से सामने आई है।
दरअसल बांग्लादेश मूवी निर्देशकों और कलाकारों के लिए आयोजित होने वाली सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में हाल ही में एक मैच के दौरान बड़ा बवाल हो गया जहां अंपायर के गलती की वजह से खिलाड़ियों के बीच हाथापाई होने लगी और लगभग 6 व्यक्ति इस हाथापाई में घायल होकर अस्पताल पहुंच गए।
यह विवाद सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज और दीपांकर दीपोन की टीम के बीच ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में हुआ। इस विवाद का मुख्य कारण यह था की अंपायर ने पक्षपात करते हुए चौका लगने के बावजूद बाउंड्री नहीं दी। इसे लेकर दूसरी टीम के खिलाड़ी भड़क उठे और विवाद होने लग गया।
इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जहां एक वीडियो में खिलाड़ियों के बीच जमकर हाथापाई होती हुई नजर आ रही है। वही दूसरे वीडियो में एक महिला खिलाड़ी अंपायर के ऊपर रोते हुए आरोप लगा रही है। अब इस टूर्नामेंट को यही पर रद्द कर दिया है और इस घटना अब चर्चा का विषय बन गई है।
