कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रनो से हार का सामना करना पड़ा। इस रोचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे यशस्वी जयसवाल जिन्होंने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ ने आतिशी पारियां खेली लेकिन मैच नहीं जीता पाए। वही इसी दौरान मैच में हुई एक मजेदार घटना हर तरफ वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में देखा जा रहा है की कैसे शिवम दुबे के एक छक्के पर एक पत्नी ने पति को चिढ़ाया।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 203 रनो के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम के लिए बीच के ओवर शिवम दुबे ने आतिशी शॉट खेलने शुरू किए। इसी क्रम में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को 14वे ओवर में दो जबरदस्त छक्के जड़े।
इन्ही में से एक छक्के के बाद कैमरामैन ने एक महिला की प्रतिक्रिया दिखाई जो की सीएसके की फैन नजर आ रही थी अपने समीप बैठे व्यक्ति जो की उसका पति प्रतीत हो रहा था और राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहन राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट कर रहा था को चिड़ाती हुई नजर आई। यह मजेदार वीडियो भी वायरल हो रहा हैं ।
Ek aise Tease karne wali Wife to me bhi Desrve karta hu 🥹♥️ pic.twitter.com/zj3vo8nP3B
— Kuldeep Sharma (@RCB_Tweets__) April 28, 2023
