आईपीएल 2023

हाथ जोड़े भगवान की तस्वीर निकाली और किया प्रणाम; लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोएंका ने लखनऊ की जीत के बाद जीता दिल

संजीव गोएंका

कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और अंतिम ओवर के रोमांचक और दिल की धड़कने रोक देने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 5 रनो से मात देकर जीत दर्ज करी और प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल संभावना बना दी है। इस दौरान लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल यह वीडियो कल के मैच के अंतिम ओवर का है जब मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए सिर्फ 6 गेंदों के 11 रनो की जरूरत थी। मोहसिन खान ने इस अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

इस दौरान जब चौथी गेंद पर यह सुनिश्चित हो गया था की लखनऊ इस मैच में बाजी मारने वाली है तो उस दौरान उनकी टीम के मालिक संजीव गोएंका के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई। उन्होंने भगवान को धन्यवाद दिया और उसके बाद अपने पास से एक तस्वीर को निकालते हुए सिर से लगाया।

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वही अब प्लेऑफ की जंग और भी रोमांचक होने जा रही है क्योंकि अब गुजरात टाइटंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स टॉप 3 में रहने की प्रबल संभावना है और चौथे स्थान के लिए बाकी टीमें भिड़ेंगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top