19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टैडियम मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर 6 बार खिताब हासिल किया।
पूरे टूर्नामेंट मैं अजय रहने वाली भारतीय टीम ने अपने फाइनल तक के सफर मैं शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैच जीत कर देश के हर खिलाड़ी और दर्शक का अपने खेल से दिल जीता।
फाइनल मैं भारत अपनी मेजबानी मैं आईसीसी ट्रॉफी का सुखा खतम करने से चूक गया और पूरे देश को एक बार फिर नॉक आउट मैच मैं भारत की हार देखनी पड़ी जिस कारण सभी देश वासी और खिलाड़ी भी बहुत निराश और दुखी दिखे।
वही सोशल मीडिया मैं फाइनल मैं मैच हारने के बाद देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का खिलाडियों से उनके ड्रेसिंग रूम में मिलकर हौसला अफजाई करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और तारीफ बटोर रहा है।
वीडियो मैं मोदी जी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का हाथ पकड़े उनसे बात करके हौसला बढ़ाते हुए देखे जा रहे है वही उन्होंने फिर कोच राहुल द्रविड़ से भी बात करी और टीम के पूरे विश्व कप मैं सफर की तारीफ करी।
एक एक करके मोदी जी ने जडेजा,बुमराह, शुभमन गिल, कुलदीप यादव से भी बात करी और मोहमद शमी से भी गले मिलकर उनकी तारीफ करते हुए सबको साथ एक दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
पूरी टीम और स्टाफ से बात करते हुए जहा उनके साथ ग्रह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे और उन्होंने सबको दिल्ली आने पर अपने साथ भोजन के लिए भी निमंत्रण दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।