भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन का मुकाबला खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय मजबूत स्थिति में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बना डाले और भारतीय गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी।
पहले दिन 255 रन पर 4 विकेट से खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने 200 से अधिक की साझेदारी की। कैमरन ग्रीन शतक जड़ने के बाद 114 रन पर आउट हो गए लेकिन उस्मान ख्वाजा एक छोर पर टिके रहे। उस्मान ख्वाजा अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील करना चाहते थे।
लेकिन उनके इस इरादे को तोड़ा अक्षर पटेल ने। दूसरे दिन चाय के बाद कुछ समय तक रोहित शर्मा मैदान पर नही थे इस दौरान चेतेश्वर पुजारा के हाथ कुछ देर के लिए भारतीय टीम की कमान गई। इस समय पुजारा ने अक्षर पटेल को गेंद थमाई तो अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
लेकिन अंपायर ने इसे नोट आउट करार दिया। तो पुजारा ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए डीआरएस लिया और इस डीआरएस से ख्वाजा की शानदार पारी का अंत हुआ। पुजारा द्वारा पहली ही बार के सटीक डीआरएस लेने पर विराट कोहली चौक गए और उनके इस शानदार रिएक्शन का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 10, 2023