आज डर्बी में भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी राधा यादव ने एक बार फिर से अपनी फुर्ती का लोहा मनवाया है। इंग्लैंड की टीम ने आज की मैच के भारत के सामने महज 142 रनों का लक्ष्य रखा था।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर इंग्लैंड की बल्लेबाज एलिस कैप्सी ने चौका मारने के इरादे से गेंद पर प्रहार किया और राधा यादव ने अद्भुत फुर्ती दिखाते हुए ना सिर्फ इस गेंद को बाउंडरी लाइन तक पहुँचने से रोका बल्कि एक तेज गति का थ्रो फेंककर कैप्सी को आउट भी किया।
इसके बाद 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर राधा यादव ने ब्रियोनि स्मिथ का एक असंभव कैच पकड़कर उन्हें चलता कर दिया। यह कैच लगभग नामुमकिन सा लग रहा था। राधा यादव की अद्भुत फील्डिंग की चर्चा अभी सोशल मीडिया पर जोर शोर से जारी है।
Radha Yadav is one of the best fielders in world cricket. pic.twitter.com/JwnRJ3reVw
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2022
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 42 रनों के लक्ष्य को मात्र 16.4 ओवरों में हासिल कर लिया और 8 विकेट से इस मैच को जीत बैठे। स्मृति मंधाना को उनके तेज 79 रनों के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
निर्णायक टी20 मैच अब गुरुवार को खेला जाने वाला है क्योंकि सबसे पहले टी20 मैच को इंग्लैंड की टीम ने जीता था और दोनों टीम फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं।
