टी20 विश्वकप में आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच खेला गया जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है और भारत को इस टूर्नामेंट में पहले हार का स्वाद चखा दिया है। इस मैच के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना हुई।
जिस पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। जब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत द्वारा दिए गए 133 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब 18वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर उनके पास डेविड मिलर को मैनकड रनआउट करने का मौका था।
लेकिन पता नहीं क्यों अश्विन ने इस मौके का फायदा नहीं उठाया जबकि उस वक़्त मिलर 46 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका विकेट भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था। इस दौरान अश्विन गेंद फेंकने से पहले ही रुक गए और मिलर के बैट की ओर देखा।
जो कि क्रीज से बाहर था। इस वक़्त अश्विन आराम से मिलर को पवेलियन की तरफ भेज सकते थे। पर उन्होंने मिलर को बिना किसी शब्द के ही वार्निंग दी और गेंद फेंकने के लिए वापस शुरुआत करने चले गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा।
फैन्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि जिस रवि अश्विन ने मैनकड में महारथ हासिल कर रखी है उसने आज बड़ा दिल दिखाते हुए बल्लेबाज को जीवन दान दे दिया। दूसरी ओर आज भारत के इस हार से पाकिस्तान की टीम को तगड़ा नुकसान पहुंचा है और वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
Ashwin didn't mankad Miller pic.twitter.com/nkDyvEdgoS
— Div🦁 (@div_yumm) October 30, 2022
