आईपीएल 2023 पुरे दुनिया में अभी अपने रोमांच के लिए प्रसिद्ध है जहाँ इस सीजन में हमे लगातार हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। आज भी चिन्नास्वामी के मैदान में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया है जहाँ ये मैच भी अंतिम क्षणों तक गया था।
आज का भी मुकाबला अंतिम ओवर में गया था जहाँ इसमैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस मैच में रवि अश्विन ने एक काफी अजीब शॉट खेला है जहां उन्होंने गेंद को रोकने के लिए शॉट खेला है लेकिन वो गेंद किनारा लग कर पीछे चौके के लिए चली गई।
उनका ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहां अश्विन को इस शॉट पर विश्वास नही हुआ था। वही कोहली का भी चेहरा देखने लायक था जहां वो काफी ज्यादा निराश थे। हालांकि अरसीबी को इस शॉट से ज्यादा नुकसान नही हुआ जहां अंत मे जाकर उन्होंने ये मुकाबला जीत ही लिया।
इस मैच के बारे में बात की जाए तो अरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार और फाफ डु प्लेसिस की मदद से एक काफी बड़ा स्कोर खडा कर दिया था। वही जवाब में पडिक्ल और जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन उनकी पारी बर्बाद चली गई और राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा।
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) April 23, 2023
