भारत और इंग्लैंड के बीच आज ओडीआई सीरीज का तीसरा और सीरीज का निर्णय करने वाला मैच है। सीरीज एक एक कि बराबरी पर खड़ा है और दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।
रोहित शर्मा ने एक बार और टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। भारत के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस मैच मे पीठ के दर्द के कारण खेल नही पाए और इसी कारण मोहम्मद सिराज को आज प्लेयिंग 11 मे शामिल किया गया।
टीम इंडिया ने एक बार और अच्छी गेंदबाज़ी करी और दूसरे ही ओवर मे 2 बल्लेबाजो को डक पर आउट कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने धीरे धीरे वापसी की और बटलर के अर्धशतक और लिविंगस्टन के साथ लोअर आर्डर बल्लेबाजो की मदद से इंग्लैंड ने बोर्ड पर 259 रन जड़ दिए।
इस पारी मे हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाज़ी करी और 4 विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाज़ों की मदद जमकर फील्डरो ने कि और उसमें रविन्द्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर था। उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर जॉस बटलर का एक शानदार कैच पकड़ा। बटलर ने बाउंसर को मिडविकेट की तरफ मारा और जडेजा ने स्क्वायर लेग से आकर डाइव लगाकर एक कमाल का कैच पकड़ा।
Amazing catch by Ravindra Jadeja. Truly the best fielder in the world currently. #ENGvIND pic.twitter.com/W6XMc8wbTr
— Priyanshu Kumar (@coolchokra_) July 17, 2022
