भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन का मुकाबला इंदौर में खेला गया। इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम मेजबान भारत पर भारी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने ना सिर्फ भारत को 109 रनो पर ऑल आउट किया बल्कि पहले दिन के खेल के अंत तक 47 रनो की लीड भी ले ली।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने भारतीय टीम की मजबूत स्पिन गेंदबाजी और स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर भी अच्छी बल्लेबाजी करी और पहले दिन के खेल के अंत तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना डाले। भारत के लिए यह सारे विकेट रविन्द्र जडेजा ने लिए।
वही इसी बीच मैच के दौरान रविन्द्र जडेजा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा गया की जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नुस लाबुसचंगे अच्छी साझेदारी कर रहे थे उस समय जडेजा ने स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए चाल चली।
जडेजा की गेंद पर मार्नुस ने शॉट लगाया तो स्टीव स्मिथ ने रन चुराना चाहा। इतने में जडेजा स्मिथ की तरफ बॉल पकड़ने के बहाने जाने लगे और उनसे टकरा गए। ऐसे में स्मिथ अगर गिर जाते और क्रीज पार नहीं कर पाते तो रन आउट हो सकते थे। हालांकि इसके बाद सभी हसने लगे और अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा।
Wicket nhi milne per ab ye harkate karoge pic.twitter.com/DSMpkavgDp
— javed ansari (@javedan00643948) March 1, 2023
