आज विश्व की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है। आज के मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना पिछले वर्ष की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स के साथ होगा।
वही इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने अपने फैंस के लिए एक खास संदेश भेजा है। रविन्द्र जडेजा जो की खुद गुजरात के निवासी है ने अपने गुजराती फैंस को मैच देखने आने और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को सपोर्ट करने की बात कही।
जडेजा ने इस विडियो में कहा की “कॉविड के बाद यह पहला अवसर होगा की जब हम खचाखच भरे स्टेडियम में खेल पाए। यह बहुत ही शानदार एहसास रहता है। मैं सभी गुजराती चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस से आग्रह करूंगा की वह स्टेडियम में आकर इस मैच का लुफ्त उठाए। “
साथ ही रविन्द्र जडेजा ने इसके आगे कहा की “हाल ही में अहमदाबाद में हुए टेस्ट मैच में हमने यह महसूस किया कि गुजराती फैंस को क्रिकेट का काफी उत्साह है। जब सभी फैंस अपनी होम टीम का समर्थन करने आते है तो स्टेडियम का माहौल पूरी तरह बाद जाता है।” ऐसे में यह देखने लायक होगा की चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स में से कौनसी टीम इस मुकाबले में बाजी मारती है।
