नवीन उल हक इस आईपीएल के सीजन में काफी ज्यादा चर्चा में आये है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में उनका विराट कोहली से बहस हो गयी थी और दोनो के बीच मामला काफी बड़ा बन गया था। इसकी चर्चा काफी ज्यादा हो रही है।
वही इस मामले के बाद नवीन उल हक की काफी ज्यादा अलोचना हुई थी। विराट कोहली के फैन्स उनकी काफी ज्यादा बेज्जती किया करते थे और चाहे वो कमेंट सेक्शन की बात की जाए या मैदान में उनकी आलोचना कड़ना। इसी के साथ दोनो के बीच सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा उल्टे तरीके से बात हुई थी।
वही इसी मामले से जुड़ी हुई एक चीज सामने आ रही है जहां कल लखनऊ और मुम्बई इंडियंस के बीच एकाना के मैदान में मुकाबला खेला गया था। वही जब नवीन बाउंडरी लाइन के नजदीक थे तब वहां के फैन्स कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे थे। इसके बाद नवीन ने भी हाथ से इशारा किया कि और कस-कस के नारे लगाओ।
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के इस सीजन में हाल के बारे में बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अभी 13 मुकाबले में 15 अंक पर है वही अरसीबी की टीम ने 12 मुकाबले खेले है और उनमें उनके नाम 12 अंक है। अगले दोनो मुकाबले जीत कर 16 अंक के साथ क्वालीफाई कर सकती है।
