आज इंडियन प्रीमियर लीग के लिए एक बड़ा ही खास दिन है। आज इंडियन प्रीमियर लीग के 15 साल पूरे होने जा रहे है। वही आज इस खास दिन के अवसर पर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनो का लक्ष्य दिया।
मुंबई के लिए आज के मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ग्रीन के अलावा तिलक वर्मा, ईशान किशन। और रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने आज मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी।
वही आज के मैच की शुरुआत में एक ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल मैच के शुरुआती ओवर में ईशान किशन का एक शॉट रोहित शर्मा को जाकर लगा जिसे देख रोहित शर्मा की पत्नी रितिका चिंतित हो गई।
ईशान किशन ने मार्को जेनसन की गेंद पर सामने की तरफ एक करारा शॉट मारना चाहा लेकिन यह शॉट जाकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े रोहित शर्मा के पैर पर जा लगी और रोहित शर्मा नीचे गिर गए। हालांकि उन्हें कोई चोट तो नही आई लेकिन अपने पति को ऐसा देख रितिक की प्रतिक्रिया का वीडियो वायरल हो रहा है। वही ईशान किशन इस समय हंसते हुए नजर आए।
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) April 18, 2023
