रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आईपीएल की सबसे लोकप्रीय टीमो से एक है जहाँ उन्होंने आईपीएल के इतिहास में काफी मुकाबले खेले है और काफी सारे कीर्तिमान भी बनाये है वही उन्होंने अपने फैन्स का दिल भी जीता है। उनकी फैन फोल्लोविंग काफी ज्यादा है और उनके फैन्स उन्हें काफी करीब से फॉलो किया करते है।
हालाँकि इतनी बड़ी फैन बेस और बेहतरीन खिलाड़ी होने के बाद भी रोयाल चैलेंजर बैंगलोर की टीम आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब जीत नही पाई है और इसी कारण टीम की आलोचना भी होती है। हालाँकि इसके बाद भी उनकी फैनबेस कम नही होती है और उनके फैन ऐसे ही उन्हें हमेशा चीयर किया करते है।
इस बार आईपीएल वापिस से अपने पुराने फॉर्मेट में आ चुका है जहाँ इस बार सभी टीम 7 मुकाबले अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी वही बाकि बचे हुए 7 मुकाबलों के लिए उन्हें विरोदी के घरेलु मैदान जाना होगा। इसी क्रम में चिन्नास्वामी मैदान में आरसीबी की वापसी हुई है जहाँ उन्होंने पहले मेच में मुंबई इन्सियंस को 8 विकेट से मात दिया था।
वही अभी आरसीबी के एक लोकप्रिय फैन डेनिश सीट का विराट कोहली के साथ इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे अभी डेनिश सीट ने विराट कोहली से कहा की आरसीबी महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा था की वो आपकी तारह (कोहली) फ्रैंचाइज़ी की महानता को आगे लेकर जायेंगी। इसके बाद उन्होंने कहा की पहले सीजन में उन्हें मात्र 2 जीत मिली तो क्या वो सही तरीके से आपकी राह पर चल रही है। इसके बाद दोनों ही हसने लगे और विराट कोहली का रिएक्शन काफी मज़ेदार और देखने लायक था।
Only Danish Sait can say this directly to Virat Kohli 😂pic.twitter.com/2FLnaPoOjM
— All About Cricket (@allaboutcric_) April 4, 2023
