आज एशिया कप के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के पल्लेकेल स्टेडियम में चीर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए और पाकिस्तान की टीम के सामने 267 रनो का लक्ष्य रखा।
सिर्फ 66 रनो पर ही अपने 4 विकेट गंवा देने वाली भारतीय टीम की पारी को ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी ने संभाला। हार्दिक पांड्या ने 87 रनो की तो वही ईशान किशन ने 82 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनो का आंकड़ा भी नही छू सका।
वही मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज हरीश रौफ ईशान किशन का विकेट लेने के बाद अपनी मर्यादा भूल गए। 38वे ओवर की तीसरी गेंद पर जब हरीश रौफ ने ईशान किशन को अपने जाल में फंसाया तो उसके बाद उन्होंने आक्रामक रूप दिखाते हुए ईशान किशन को इशारों इशारों में गुस्से में “निकल यहा से..” ऐसा कहा।
इसके बाद हार्दिक पांड्या को हरिश का यह रवैया पसंद नही आया और उन्होंने हरीश रौफ को 40वे ओवर की पहली 4 गेंदों में 3 चाबुक चौके जड़े और उनकी पूरी हेंकड़ी बाहर निकाल दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा और रौफ के व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है।