कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अंतिम ओवर में जाकर पंजाब किंग्स पर 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
वही कल के मैच में रियान पराग का भी बल्ला चला और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की जीत के लिए एक अहम पारी खेली। रियान पराग ने कल के मैच में 12 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 20 रनो की अहम पारी खेली। खास बात यह है की उन्होंने यह छक्के रबाडा जैसे तगड़े गेंदबाज को जड़े।
रियान ने 18वे ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ना चाहा लेकिन यह नो बॉल हो गई। अगली गेंद फ्री हिट रही जिसपर रियान ने दमदार शॉट लगाते हुए छक्का जड़ा। अगली गेंद पर भी रियान ने यही काम किया और गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा दिया।
लेकिन इस ओवर की अंतिम गेंद पर ही कगिसों रबाडा ने अपना बदला पूरा कर लिया और रियान को आउट कर दिया। हालांकि रियान ने बता दिया की उनमें कितनी क्षमता है। वही अगर मैच की बात करे तो कल राजस्थान के लिए जयसवाल और देवदत्त ने अर्धशतक जड़ा। अब अगर आरसीबी और मुंबई अपने मुकाबले हारती है तो राजस्थान प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
