भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इंदौर के मैदान पर तीसरे टेस्ट के पहले दिन का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी तो की लेकिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को हैरान कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मैथ्यू कुहेनमेन ने आज अपनी स्पिन गेंदबाजी से 5 विकेट हासिल किए। वहीं नेथन लियोन ने 3 और टॉम मर्फी ने 1 विकेट लिया और भारतीय टीम को 109 रनो पर ऑल आउट कर दिया। वही इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल के अंत तक 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए और 47 रनो की बढ़त ली। भारत के लिए चारो विकेट रविन्द्र जडेजा ने ही झटके। भले ही जडेजा ने भारत के लिए आज सभी विकेट झटके हो लेकिन आज उन्होंने काफी बड़ी गलतियां भी की।
जडेजा ने आज भारत पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौथे ओवर में ही मार्नुस लाबुसचंग को आउट कर दिया था लेकिन यह गेंद नो बॉल निकली। वही उसके बाद जडेजा ने उस्मान ख्वाजा के खिलाफ छठे और दसवें ओवर में रिव्यू लिए और दोनो ही रिव्यू गलत साबित हुए। इसके बाद अश्विन की एक अपील पर भारत ने रिव्यू नहीं लिया लेकिन बाद में पता चला की यह आउट था।
ऐसे में इसी दौरान का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमे कप्तान रोहित शर्मा ने जडेजा को गाली निकलते हुए कहा की “जडेजा …… पहले देख बॉल किधर लग रहा है।” वही एक वीडियो विराट कोहली का भी वायरल हो रहा है जिसमे वह नाचते हुए नजर आ रहे है।
Rohit abusing jadeja ??
— Sachin 👨🔧 (@iamsachin9528) March 1, 2023
“ Jaddu bsdk udhar dekh.." #INDvAUS pic.twitter.com/mPG6hLYkd0
pic.twitter.com/wnTJiooL9L
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) March 1, 2023
Virat Kohli Dance Video#IndvsAus
