भारतीय क्रिकेट टीम को आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा जहां भारतीय टीम एक कमजोर लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी एक स्थिति पर जीत के बेहद करीब पहुंची लेकिन अंत मे खराब प्रदर्शन करके 1 विकेट से मुकाबला गंवा दिया।
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराश करते हुए एक के बाद एक अपने विकेट गंवाए और सिर्फ 186 रन ही बना पाए। सके बाद गेंदाबाजो ने हार नही मानी और उम्मीद बनाए रखी। भारत ने सिर्फ 136 रनो के स्कोर पर ही बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा दिए और जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर थी।
लेकिन अंत में मेंहदी हसन मिराज का जादू चला जब उन्होंने 38 गेंदों में 39 रनो की नाबाद पारी खेली और 10वे विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और यह मुकाबला अपने नाम किया। इसके अलावा इन्हे किस्मत का भी साथ मिला।
पहले केएल राहुल ने मिराज का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर के पास एक मौका बना और गेंद उनके पास हवा में काफी ऊंचाई तक गई लेकिन उनकी आंखों पर रोशनी आने के कारण वह गेंद को सही से देख नही पाए और कैच के लिए नही गए।
ऐसे में कैच का प्रयास नही करते हुए देख कप्तान रोहित शर्मा भड़क उठे और वॉशिंगटन सुंदर पर मैदान पर ही जोर जोर से चिल्ला कर डांटने लगे और कुछ कड़े शब्द भी कहे। कप्तान के ऐसे व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और फैंस इसकी आलोचना भी कर रहे है।
Shame on Rohit Sharma Abusing an Youngster , Feel for Washington Sundar😥😥#ViratKohli𓃵 , #INDvsBAN , #INDvsBangladesh , Rohit , Siraj , Deepak Chahar , @BCCI , @ImRo45 pic.twitter.com/edX1mWzmgr
— Rɪsʜᴀʙʜ 𝐢𝐬 𝐥𝐢𝐟𝐞 (@Pant_life) December 4, 2022
