आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े महत्त्वूर्ण और रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। यह मुकाबला आईपीएल के फैंस और मुंबई इंडियंस के फैंस दोनो के लिए ही बड़ा खास है क्योंकि यह आईपीएल का 1000 वा मुकाबला है तो वही आज रोहित शर्मा का जन्मदिन भी है।
लेकिन इस खास अवसर पर वह अपने फैंस का अपने प्रदर्शन से दिल नही जीत पाए। रोहित शर्मा आज के मुक़ाबले में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन अब उनके आउट होने का विडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है जिसमे यह बताया जा रहा है की रोहित शर्मा नोट आउट बताए जा रहे है।
इस वीडियो में यह बताया जा रहा है की गेंद विकेट के टच नहीं हुई थी और विकेटकीपर के ग्लव्स से लगाकर गिल्लियां नीचे गिरी है। ऐसे में इसको लेकर रोहित शर्मा के फैंस जमकर सवाल उठा रहे है। वही अगर मैच की बात करे तो यशस्वी जयसवाल के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 213 रनो का लक्ष्य दिया।
ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
Rohit was not out 💀🥺💔
— divyesh parmar (@divyesh53831857) April 30, 2023
Shame on Sanju Samson !!!#RohitSharmabirthday #RohitSharma𓃵 #unfair #shameonsanju#MumbaiIndians @IamSanjuSamson @rajasthanroyals @Jyran45 @CricCrazyJohns @mipaltan @LoyalSachinFan #TrendingNow pic.twitter.com/AF4xGjCiBe
