भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का मुकाबला खेला गया जहां ऑस्ट्रेलिया ने मैच में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को दूसरे दिन के अंत तक सिर्फ 175 रनो पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम के पास 75 रनो की लीड रही और ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन जीतने के लिए सिर्फ 76 रनो की जरूरत है।
भारत के लिए आज दिन की शुरुआत में अश्विन और उमेश यादव ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को जल्दी ऑल आउट तो कर दिया लेकिन उसके बाद भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के सामने टीक नहीं पाई। भारत के लिए एकमात्र चेतेश्वर पुजारा ही ऐसे बल्लेबाज थे जो टीके रहे। पुजारा ने 56 रनो की पारी खेली।
पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जिन्होंने 26 रन बनाए। लेकिन पुजारा जिस प्रकार आउट हुए वह भी एक चर्चा का विषय बन गया। दरअसल पुजारा अक्षर पटेल के साथ धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे और दोनो बल्लेबाज सेट हो रहे थे।
इस दौरान उन्होंने बहुत सी ऐसी गेंदे भी नही छेड़ी जिसपर वह आसानी से बाउंड्री लगा सकते थे। इसे देख कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के जो की ड्रिंक्स लेकर गए के साथ पुजारा जो आक्रामक खेलने का संदेश भेजा। ऐसे में पुजारा ने कप्तान की बात मानते हुए नेथन लियोन को एक छक्का जड़ा।
लेकिन दूसरे ही ओवर में पुजारा ने लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा दिया और आउट हो गए। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते गए और भारतीय पारी 163 रनो पर सिमट गई। ऐसे में इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
Rohit Sharma – Jake Pujara ko bol kya tuk tuk khel raha hai 🤣#INDvsAUSTest @ImRo45 pic.twitter.com/enzekFd58G
— farmer_banda_45 (@farmer_banda_45) March 2, 2023
