कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कई रोचक मोड़ आए और अंतिम ओवर तक यह तय कर पाना मुश्किल था की कौनसी टीम बाजी मारेगी। लेकिन अंतिम ओवर में टीम डेविड ने लगातार तीन छक्के जड़े और अपनी टीम को जीत दिलाई।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की पारी के सामने यशस्वी जयसवाल का शतक फैल रहा। वही कल के मुकाबले में अंपायर भी काफी चर्चा के विषय रहे। कल अंपायर ने काफी विवादित फैसले दिए जिससे फैंस को काफी आपत्ति रही। इसी दौरान कल के मुकाबले के अंतिम ओवर से पहले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस 10 सेकेंड के वीडियो ने फैंस को रोहित शर्मा को निशाने पर लेने का मौका दे दिया। इस वीडियो में रोहित शर्मा ऑफ फील्ड अंपायर से काफी गंभीरता से बातचीत करते हुए दिखे। ऐसे में फैंस ने इसे लेकर काफी सवाल उठाए क्योंकि ठीक इसी घटना के बाद जेसन होल्डर ने टीम डेविड को 3 फुल टॉस गेंदे डाली जिसपर उन्होने 3 छक्के जड़ते हुए जीत दिलाई।
Meri baat maan bhai mai tere hi taraf se hun par mai Surya ko pani pilane nahi ja skta#MIvsRR#noball pic.twitter.com/JAFVBiCPYN
— Pandit Jofra Archer (@Punn_dit) April 30, 2023
वही अगर मैच की बात करे तो यशस्वी जयसवाल के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 213 रनो का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टीम डेविड और तिलक वर्मा जैसे गेंदबाजों ने आसानी से जीत दिलाई।
