संजू सैमसन के फैंस के लिए पिछले कुछ दिन थोड़े अलग और निराशा भरे रहे थे क्योंकि भारतीय टीम जो ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेलने जा रही है उसमें संजू सैमसन को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया था। जिसके बाद खबर यह भी आई कि सैमसन के फैंस ने तिरुवनंतपुरम में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्टेडियम जाकर बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।
हालांकि बीसीसीआई ने इसका इलाज पहले ही करते हुए यह घोषणा कर दी कि न्यूजीलैंड ए और भारत ए के बीच होने जा रहे तीन एकदिवसीय मैचों के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा रहा है। जिसके बाद अब संजू सैमसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह क्रिकेट, भारतीय टीम, अपनी मनोदशा और अपने साथी खिलाड़ी के ऊपर बात करते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “आजकल मीडिया में कई बातें होती हैं कि संजू तू किसे रिप्लेस करेगा, केएल राहुल को या ऋषभ पन्त को मगर मैं इन चीजों के बारे में नहीं सोचता। अगर मैं अपने ही टीम मेट्स से कंपीटिशन करूँगा तो ऐसा करने से मेरे देश के लोगों को केवल निराशा ही होगी”।
“इसलिए मेरी सोच सीधी यह रहती है कि जब मुझे चांस मिलेगा मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा”। संजू सैमसन के इस बयान के बाद उनके चाहने वालों की संख्या और बढ़ गयी है। इसके अलावा संजू सैमसन ने और कई बातों का जिक्र किया।
संजू का आगे कहना है कि “इंडियन टीम 5 साल पहले भी बेस्ट टीम थी और अब भी है। मैं किस्मत वाला हूँ कि मुझे टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला। क्वालिटी टीम के प्लेईंग 11 में शामिल होना आसान तो नहीं होता लेकिन आपको सही मनोदशा के साथ आगे बढ़ते रहना होता है। इसलिए हमेशा मैं पॉजिटिव सोचने में यकीन रखता हूँ”।
Sanju samson 💗 pic.twitter.com/5wJTaHQ0wb
— Kanti choudhary (@KantiGAMING1) September 16, 2022
