कल इंडिया प्रीमियर लीग में एक और अंतिम ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटन्स की टीम को उन्ही के होमग्राउंड में 3 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे शिमरोन हेटमेयर और संजू सैमसन।
संजू सैमसन ने 55 रनो पर 4 विकेट गंवा चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 60 रन बना डाले। उन्होंने इस दौरान जमकर चौके छक्के की बारिश की और कुल 3 चौके और 6 छक्के जड़े। लेकिन इनकी पारी का असली मजा आता है राशिद खान के ओवर में।
दरअसल 13 वे ओवर की शुरुआत से पहले तक संजू सैमसन धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाते हुए जीत की तरफ ले जा रहे थे। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट करने की चाल चली और ओवर की शुरुआत से पहले उन्हें कुछ कहा और उकसाने की कोशिश की। लेकिन संजू सैमसन उस समय कुछ नही कहा और उनको इग्नोर किया।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) April 16, 2023
इसके बाद राशिद खान जो की गुजरात टाइटंस के प्रमुख गेंदबाज है को संजू सैमसन ने लगातार तीन छक्के जड़ते हुए उनकी बोलती बंद कर दी और अपने बल्ले से जवाब दिया। हालांकि वह मैच को फिनिश नही कर पाए लेकिन अंत में शिमरोन हेटमेयर ने आतिशी पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
Attack MODE 🔛! @IamSanjuSamson took on Rashid Khan & how 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
Watch those 3⃣ SIXES 💪 🔽 #TATAIPL | #GTvRR | @rajasthanroyals
Follow the match 👉 https://t.co/nvoo5Sl96y pic.twitter.com/0gG3NrNJ9z