भारतीय क्रिकेट टीम ने आज जिम्बाब्वे को 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में आसानी से मार देते हुए इस सीरीज में 2–0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने अपने पहले मैच के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को 5 विकेट से मात दे दी।
इस मैच में भारतीय टीम का एक टीमवर्क नजर आया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पहले दीपक चाहर के स्थान पर खेलने उतरे शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके। वही बाकी सभी अन्य गेंदबाजों के खाते में 1–1 विकेट गया। इसकी बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 161 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका जल्दी ही लग गया और कप्तान केएल राहुल जो की एक लंबे समय बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला तो वही ईशान किशन का बल्ला नहीं चल पाया।
अंत में दीपक हुडा और संजू सैमसन ने भारत को आसानी से जीत के करीब ले गए। दीपक हुड्डा ने 25 रनों की पारी खेली। वही संजू सैमसन ने 4 छक्के और 3 चौके जड़ नाबाद 43 रन बनाए। जब भारत को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी तो स्ट्राइक पर संजू सैमसन थे।
इस दौरान स्टैंड्स में बैठे फैंस संजू सैमसन के लिए उनका नाम चिल्लाने लग गए। इसके बाद संजू ने भी फैंस का दिल जीतते हुए जिस प्रकार एमएस धोनी छक्का मारकर मैच फिनिश किया करते थे उन्हीं के अंदाज में एक शानदार छक्का जड़ भारत को आसानी से जीत दिलाई। इस घटना का वीडियो अब हर तरफ वायरल हो रहा है।
The crowd was rooting for him. And Chetta didn’t disappoint.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2022pic.twitter.com/swXFvjKynq
