कल इंडियन प्रीमियर लीग के सातवे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल को उनके ही होमग्राउंड में 6 विकेट से मात देकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
वही मैच के दौरान की एक घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है की दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज सरफराज खान ने राशिद खान को धक्का मारते हुए पिच पर गिरा दिया। यह घटना है कल दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान के 15वे ओवर की।
सरफराज खान ने राशिद खान के ओवर में एक सिंगल दौड़ने के लिए शॉट मारा। सरफराज खान गेंद पर नजरें जमाए हुए दौड़ रहे थे साथ ही राशिद खान भी गेंद पर नजर लगाए पिच पर खड़े थे। इतने में सरफराज खान दौड़ते दौड़ते राशिद खान में जा गिरे। सरफराज के भारी शरीर से टकराकर राशिद खान मैदान पर गिर गए। हालांकि इससे उन्हें ज्यादा कुछ समस्या तो नही हुई।
सरफराज ने मारी राशिद को टक्कर pic.twitter.com/OeMcCz0lo2
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) April 4, 2023
वही इस मैच की बात करे तो दिल्ली कैपिटल की टीम कल के मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई। दिल्ली कैपिटल की टीम ने 20 ओवर में 163 रनो का लक्ष्य दिया जिसको गुजरात टाइटन्स की टीम ने बड़ी आसानी से 19वे ओवर तक हासिल कर इस सीज़न अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है।
