पाकिस्तान सुपर लीग अब अपने अंतिम चरण में है जहां आज लाहौर कलंदर और मुल्तान सुलतान के बीच क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान एक बेहद रोमांचक घटना भी देखने को मिली जो की अब हर तरफ चर्चा का विषय बन चुकी हैं और इसके वीडियो भी वायरल हो रहे है।
दरअसल इस मुकाबले में पोलार्ड ने लाहौर कलंदर के कप्तान शाहीन अफरीदी और अन्य गेंदबाज जैसे हरिश रौफ के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इसी दौरान शाहीन अफरीदी और पोलार्ड के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस बढ़ने लगी लेकिन इतने में ही अंपायर ने आके दोनो खिलाडियों को अलग करा दिया।
Peak pic.twitter.com/7xp8GwZG7q
— RIZWAN STAN | ms!!! (@rizzyxshaddyy) March 15, 2023
फिर क्या था जिस प्रकार आईपीएल में पोलार्ड खिलाड़ियों से विवाद के बाद जमकर धुलाई करते थे यहां भी ऐसा ही किया। पोलार्ड ने 19वे ओवर में शाहीन को 3 छक्के जड़ दिए। वही इससे पहले ओवर में हरिश रौफ को भी एक छक्का और चौका जड़ दिया था।
𝐏𝐎𝐋𝐋𝐀𝐑𝐃 𝐓𝐇𝐄 𝐁𝐈𝐆-𝐇𝐈𝐓𝐓𝐈𝐍𝐆 𝐌𝐀𝐂𝐇𝐈𝐍𝐄 💥
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 15, 2023
Giving the treatment to the Qalandars 💪#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvMS pic.twitter.com/k2CfWGN3xq
इस प्रकार पोलार्ड ने 34 गेंदों में 1 चौका और 6 छक्के जड़ते हुए 57 रनो की पारी खेली। अंतिम ओवर में हरिश रौफ ने बदला लेते हुए एक बहुत ही शानदार 154 की गति की गेंद फेंकते हुए पोलार्ड का विकेट उड़ाया और चारो खाने चित कर दिए। वही अब इन घटनाओं के वीडियो वायरल हो रहे है।
WRECK-IT-RAUF 🎯
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 15, 2023
Destroying stumps at will 🫡#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvMS pic.twitter.com/ykf1hEReEI