पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक बड़ा और अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वर्तमान में चल रहे टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर टीम के लिए खेलते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर में यह अद्भुत कारनामा कर दिखाया।
शाहीन शाह अफरीदी ने किसी भी टी 20 मैच के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पहली गेंद वाइड फेंकी जिसपर 5 रन मिल गए। लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए अगली 2 गेंदों पर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहले कप्तान एलेक्स डेविस और फिर क्रिश बेंजामिन को आउट किया।
इसके बाद अगली दो गेंदों पर 2 सिंगल आए। लेकिन अंतिम दो गेंदों पर उन्होंने यही कारनामा दोहराते हुए 2 और विकेट हासिल किए। उन्होंने डेन मुसूले और बर्नार्ड का विकेट हासिल किया। लेकिन उनका यह शानदार रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन उनकी टीम को जीत नही दिला साका।
नॉटिंघमशायर द्वारा दिए गए 169 रनो के लक्ष्य को बर्मिंगम बीयर्स की टीम ने बड़ी आसानी से रोब याटेस की 46 गेंदों में 65 रनो की पारी के बदौलत 19.1 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की। लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने एक बार फिर क्रिकेट जगत को अपनी काबिलियत बता दी।
Shaheen Afridi, you cannot do that!! 💥 https://t.co/ehXxmtz6rX pic.twitter.com/wvibWa17zA
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 30, 2023
