भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो रहीं है। अगले कुछ महीने टी 20 क्रिकेट के रहने वाले है। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम को कुछ बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबले खेलने है। इस सूची में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप और अंत में भारत में ही ओडीआई विश्वकप खेला जाएगा।
ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी से ही इसको लेकर गंभीर है और एक मजबूत स्क्वाड का निर्माण करने की तैयारी में है। हालांकि ओडीआई फॉर्मेट से एक नाम पीछले कुछ समय से गायब हो गया और वह है शिखर धवन का। शिखर धवन शिखर धवन पीछले कुछ समय तक तो भारतीय टीम के ओडीआई में कप्तान थे।
लेकिन अब टीम मैनेजमेंट ने धवन की जगह गिल और रोहित शर्मा से ओपनिंग कराने का फैसला किया है। ओडीआई वर्ल्ड कप में भी इसी जोड़ी के साथ भारतीय टीम उतर सकती है। वही हाल ही में एक न्यूज इंटरव्यू में खुद शिखर धवन से उनके और गिल से जुड़ा एक सवाल पूछा था।
इस न्यूज इंटरव्यू में धवन से पूछा गया की “अगर आप भारतीय टीम के सिलेक्टर या कप्तान होते तो आप शिखर धवन को और कितना मौका देते..?” इस सवाल के जवाब में धवन ने शुबमन गिल को लेकर एक बड़ा ही सुन्दर और दिल जीत लेने वाला जवाब दिया।
धवन ने कहा की “गिल मुझसे ज्यादा इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे है और सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है अगर मैं सिलेक्टर या कप्तान होता तो मैं धवन से ऊपर गिल को ही मौका देता।” वही अब यह भीं देखने लायक होगा की धवन इस बार के आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते है और क्या उन्हे ओडीआई विश्वकप के लिए टीम में जगह मिलती है या नही।
Shikar Dhawan On Shubman Gill❤️🔥 pic.twitter.com/LVN6MoSdb9
— Radhe krishna (@Viratkohli1230) March 25, 2023