चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच आज आईपीएल के एक काफी रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है जहां इस मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है। सभी लोग इस मैच के लिए काफी समय से इंतज़ार कर रहे है।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेउनके अलावा बाजो ने आज आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शरू कर दी थी जहां उन्होंने शरू से ही काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और मैदान के चारो तरफ शॉट खेले थे। शुरुआत में डिवॉन कॉन्वे और अजिंक्या रहाणे ने काफी अच्छी शरूआत दी थी और उन्होंने मोमेंटम दे दिया था।
वही उसके बाद शिवम दुबे ने भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहां उन्होने आते ही मैदान के चारो तरफ शॉट खेले थे। उन्होने इस मुक़बाले में काफी शॉट खेले जहां उन्होंने दो 100 मीटर के शॉट खेले है और उन्होने 101 और 113 मेटव्र का छक्का मारा और वो काफी आसानी से आज छक्के मार थे।
उन्होने आज ताबड़तोड़ 52 रनो की पारी खेली है जहां उन्होंने अपने इस पारी में काफी चौके और छक्के मारे थे। उनके अलावा डिवॉन कॉन्वे ने काफी आसानी से 83 रनो की पारी खेली थी, उसी के साथ अंबाती रायडू और मोइन अली ने भी काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी और वो एक बड़े स्कोर का निर्माण करने में सक्षम रहे है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 20 ओवर में 226 ररन बनाए हैं।
2019: #TATAIPL debut for @RCBTweets 🏏
— JioCinema (@JioCinema) April 17, 2023
Now: Chief destructor against them for @ChennaiIPL 💛
Shivam Dube's attack mode was 🔛 with the bat🔥#RCBvCSK #IPLonJioCinema #IPL2023 | @IamShivamDube pic.twitter.com/jTnfAAccOL
