सोमवार 28 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के चौथेे मुकाबले में इस बार शामिल हुई दोनो नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आपस में भिड़ी। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और लखनऊ की टीम के टॉप ऑर्डर को चित कर दिया। मोहम्मद शमी जो की पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की कप्तानी में ही पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके है ने राहुल को बिना खाता खोले ही पवेलियन की तरफ का रास्ता दिखाया।
साथ ही आगे के ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शमी ने क्विंटन डि कॉक और मनीष पांडे के विकेट झटके। साथ ही वरुण आरोन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और एक बड़ा विकेट झटकते हुए लखनऊ के इविन लुइस को सिर्फ 10 रनो पर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इविन लुइस के इस विकेट में गेंदबाज के साथ साथ फील्डर शुभमन गिल का भी बहुत बड़ा योगदान था जिन्होने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए कैच का मौका बनने पर दौड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ा। इस कैच की सोशल मीडिया तथा अन्य क्रिकेटर्स से भी तारीफ मिली। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
What a catch by shubman gill #LSGvsGT #IPL2022 pic.twitter.com/bCW0lBPqOC
— Shinchan🐑 (@Cute_Ladka21) March 28, 2022
इन विकेट्स के बाद लखनऊ की पारी को दीपक हुडा और आयुष बडोनी ने संभाला। दीपक हुडा ने 41 गेंदों पर 55 तथा आयुष ने 41 गेंदों पर 54 रनो की पारी खेली। इन महत्वपूर्ण पारियो की मदद से लखनऊ ने गुजरात के सामने 159 रनो का लक्ष्य रखा।
