आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। इस मुकाबले में 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस के प्रमुख बल्लेबाज शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया।
गिल ने आज अहमदाबाद में हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार शॉट्स लगाए जिनको देख कर हर कोई उनकी तारीफ करेगा। उन्होने शुरुआत से ही अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए थे की आज वह एक यादगार पारी खेलने वाले है। उन्होंने फजल फारूकी के ओवर में शुरुआत में लगातार 4 चौके जड़े थे।
वही इसके बाद भी उन्होंने अपनी काबिलियत से शानदार शॉट्स खेलते हुए 56 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ सभी का दिल जीत लिया। गिल ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 1 छक्का जड़ा और अपनी टीम के लिए 58 गेंदों में 101 रनो की एक महत्वपूर्ण पारी खेली।
वही गिल के इस शतक के दौरान एक और जहां सभी ने जमकर तालियां बजाईं उनकी टीम के कोच आशीष नेहरा बस उन्हें देखते रहे। उनके इस रिएक्शन का वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। वही गुजरात की टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए और हैदराबाद के सामने 189 रनो का ही लक्ष्य रख पाए।
