कल इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली। मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज़ों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।।
टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। कोहली तथा लॉमरोर के शतक के माध्यम से आरसीबी की टीम ने 182 रनो का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम के फिलिप साल्ट ने आतिशी बल्लेबाजी की।
साल्ट ने 45 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 87 रनो की मैच विनिंग पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वही मैच के दौरान साल्ट और सिराज के बीच एक विवाद हो गया था। साल्ट ने सिराज के ओवर में पहली तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ दिया था।
इसके बाद अगली गेंद सिराज ने बल्लेबाज के सिर से ऊपर से फेंकी जो की वाइड हो गई। इतने में दोनो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और जुबानी जंग शुरू हो गई। लेकिन इसके बाद वार्नर और अंपायर ने दोनो को शांत कराया। सभी सिराज के इस बेवजह के आक्रामक रवैए को देख नाखुश दिखे।
लेकिन मैच के बाद सिराज ने अपनी इस गलती को सुधार लिया। मैच के बाद सिराज ने फिलिप साल्ट से माफी मांगते हुए उन्हें गले से लगाया। वही कल गेंद से सिराज का दिन अच्छा नहीं रहा जहां उन्होंने 2 ओवर में 28 रन खा लिए।
इसके साथ ही कल के मुकाबले में एक और विवाद शांत हुआ और वह हैं सौरव गांगुली तथा विराट कोहली का। जब पीछले मुकाबले में दोनो टीमें भिड़ी थी तो कोहली और गांगुली के बीच तकरार देखने को मिली थी। दोनो ने पीछले मुकाबले में हाथ भी नहीं मिलाया था।
लेकिन इस मुकाबले में कोहली और गांगुली के बीच यह विवाद नही दिखा और मैच के बाद कोहली और गांगुली ने आपस में हाथ मिलाया। ऐसे में फैंस को भी यह दृश्य देखकर खुशी हुई।