आज इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना जयपुर में गुजरात टाइटन्स की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नही हो पाया और उनकी टीम सिर्फ 118 रनो पर ही ऑल आउट हो गई।
वही राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान एक हैरान करने वाली घटना देखने को मिली जहां ट्रेंट बोल्ट ने नूर अहमद को एक शानदार छक्का जड़ा। लेकिन इस छक्के की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। बोल्ट का यह छक्का सीधा बाउंड्री के पीछे खड़े कैमरामैन को जा लगा।
इस गेंद से कैमरामैन घायल होकर गिर पड़ा। हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा था की कैमरामैन को ज्यादा गंभीर चोट आई लेकिन वह काफी देर तक दर्द में नजर आया। वही इसी बीच राशिद खान ने दिल जीत लेने वाला कार्य किया। राशिद खान मैदान को छोड़कर सीधा उस कैमरामैन का हाल चाल पूछने गए।
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वही अगर बात करे मैच की तो गुजरात टाइटंस ने बड़ी आसानी से राजस्थान रॉयल्स पर 14 ओवरों में ही 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं चली। वही गुजरात टाइटन्स के लिए गिल ने 36 हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 और साहा ने नाबाद 41 रनो की मैच विनिंग पारी खेली।
