गुवाहाटी में इस वक़्त भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
भारतीय टीम की ओर से जब रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान 7वें ओवर के शुरू होने से पहले मैदान पर एक सांप ने खलबली मचा दी।
फील्डिंग कर रहे दक्षिण अफ्रीका की टीम के कुछ खिलाड़ियों ने पहले इस सांप को देखा और फिर केएल राहुल और अम्पायर का भी ध्यान इस ओर आकर्षित कराया।
इसके बाद खेल कुछ समय तक रुका और ग्राउंड स्टाफ आनन फानन में मैदान में आए तथा सांप को पकड़ कर ले गए। इसके बाद खेल को फिर से शुरू किया गया।
भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रनों की तेज पारी खेली। भारतीय टीम 15 ओवरों में 155 का आंकड़ा पार कर चुकी है और ऐसा लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को आज बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा।
इससे पहले जो टी20 मैच खेला गया था उसमें भारतीय टीम को ही जीत मिली थी। आज अगर ये मैच भी भारतीय टीम जीत जाती है तो यह सीरीज अपने नाम कर लेगी।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम आज का मैच किसी भी हाल में जीतना चाहेगी ताकि फाईनल और तीसरे मैच में फिर कांटे की टक्कर दोनों टीमों के बीच देखने को मिले।
Snake on the ground#INDvsSA pic.twitter.com/N1zjKRHaPQ
— Cric (@Ld30972553) October 2, 2022