आज टी20 विश्वकप में भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच के दौरान एक बार फिर से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिला है। इस बल्लेबाज ने आज महज 25 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली।
उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। आपको बता दें कि भारतीय पारी के दौरान अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव ने कई असंभव शॉट्स लगाए। जिनमें से एक चौके के लिए गया और 2 छक्के भारतीय टीम को प्राप्त हुए।
ये सभी गेंदें गेंदबाज ने ऑफ़ साइड की ओर डाला था लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इन गेंदों को घसीटते हुए अपनी मर्ज़ी के मुताबिक इन्हें अलग-अलग दिशाओं में भेजा और इन्हें चौके छक्कों में तब्दील किया। जिसकी बदौलत भारतीय टीम 186 का लक्ष्य जिम्बाब्वे को दे पाई।
इससे पहले भी कई दफा सूर्यकुमार यादव ने ऐसे शॉट्स खेले हैं जिस वजह से अक्सर उन्हें एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज कहा जाता रहा है पर आज जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने की है उससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि सूर्या डिविलियर्स से भी अलग स्तर के बल्लेबाज हैं।
आज इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। इस टी20 विश्वकप में यह उनका तीसरा अर्धशतक था और चौथा सबसे तेज अर्धशतक भी (भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में)। इसके अलावा सूर्या का स्ट्राईक रेट अब टी20 विश्वकप में सभी बल्लेबाजों से ज्यादा है।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में 193 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने माइकल हसी, एल राइट, ग्लेन फिलिप्स और केविन पीटरसन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम यदि इस मैच को जीत जाती है तो इनका मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ होगा।
Rush to your
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 6, 2022now, the first innings of #INDvZIM is heading towards a dramatic finish!
Show that you #BelieveInBlue and enjoy the slog overs from this ICC Men's #T20WorldCup clash, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar#INDvsZIM pic.twitter.com/qZ7vcHfvkd
