भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही पांच मैचों की टी 20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर इस सीरीज में फिर से बढ़त हासिल कर ली है। इस तीसरे मुकाबले मे भारत की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्हीने मुश्किल परिस्थितियों में टीम की संभाल कर शानदार पारी खेली और टीम को जीताया।
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और वेस्टइंडीज के द्वारा भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य रख दिया। फिर भारत को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान रोहित शर्मा को इंजर्ड होकर बाहर जाना पड़ा।
लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सूर्यकुमात यादव ने अर्धशतक जड़ते हुए 44 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के जड़कर 76 रन बना डाले। इससे अन्य बल्लेबाजों का कार्य आसानी से हो गाया और भारत ने इस मैच को जीतते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।
अपनी इस बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बहुत से रोचक और हैरान कर देने वाले शॉट्स खेलते हुए फैंस का मनोरंजन किया। इन्ही में से एक शॉट उन्होंने 10वे ओवर में अलजरी जोशेप को लगाया। उन्होंने अल्जारी जॉशेप की शॉर्ट गेंद को पिच पर पीछे की और झुकते हुए शानदार रैम्प शॉट मारा। उनके इस शॉट को सभी देखते ही रह गए और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
Ridiculous from Suryakumar Yadav, watch it in @FanCode. #Ad #IndvWI pic.twitter.com/n3v1RUHYFK
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2022
