कल इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने तहलका मचा दिया जहां उन्होंने ना सिर्फ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा बल्कि 98 रनो की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।
इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल भले ही अपने शतक से चूक गए लेकिन सभी को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना लिया। वही जयसवाल के अलावा अगर किसी खिलाड़ी ने कल के मैच में सभी को अपने काम से प्रभावित किया है तो वह है कप्तान संजू सैमसन।
संजू सैमसन ने कल यशस्वी जयसवाल को उनका शतक पूरा करने के लिए अपने अर्द्धशतक को पूरा नहीं किया। उन्होंने इसके अलावा सुयश शर्मा को भी कल के मैच में घटिया हरकत करने से रोक दिया। कल सुयश शर्मा की इस हरकत की सभी ने आलोचना की और इसे खेल भावना के विरुद्ध बताया।
दरअसल 13वे ओवर की अंतिम गेंद पर राजस्थान को जीतने के लिए सिर्फ 3 रनो की जरूरत थी और संजू सैमसन स्ट्राइक पर 48 रनो पर नाबाद खेल रहे थे। इस समय जयसवाल नॉन स्ट्राइकर छोर पर 94 रनो पर नाबाद थे। सुयश शर्मा ने जयसवाल को शतक पूरा ना करने देने के लिए बहुत ही अधिक वाइड गेंद फेंकने का प्रयास किया।
लेकिन संजू सैमसन ने इस गेंद को बीच में ही डिफेंड कर लिया। अगर सैमसन ऐसा नही करते तो गेंद वाइड के साथ साथ पीछे बाउंड्री भी पार कर सकती थी। लेकिन सुयश शर्मा के द्वारा ऐसा करने से सभी खेल प्रेमी नाराज हुए। वही संजू सैमसन ने इसके बाद जयसवाल से छक्का मारकर मैच जीताने की बात कही लेकिन वह चूक गए और सिर्फ चौका जड़ पाए।
