साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ा और 7 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया। कप्तान बावुमा ने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में किया।
दूसरी पारी में बहुत ही कम रनो की लीड लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने 103 रनो पर ही 5 विकेट गंवा दिए। ऐसे में कप्तान टेंबा बावुमा ने टीम का भार अपने सिर लिया और शतक जड़ डाला। तीसरे दिन के खेल के अंत तक बावुमा 171 रनो पर नाबाद खेल रहे है। वही उनके इस शतक के बाद साउथ अफ्रीका टीम ने 7 विकेट खोकर 287 रन बना डाले है।
इस समय साउथ अफ्रीका के पास 356 रनो की लीड है। यह टेंबा बावुमा के करियर का सिर्फ दूसरा शतक है और कप्तान के रूप में पहला। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जनवरी 2016 में जड़ा था और अब लगभग 7 सालो का लंबा इंतजार खत्म करते हुए उन्होंने दूसरा शतक जड़ दिया।
इस शतक की एक और खास बात यह है की इस दौरान टेंबा बावुमा के पिता मैदान में मौजूद थे और उन्होंने खड़े होकर अपने बेटे की इस सफलता के लिए तालियां बजाईं जो की किसी भी पिता के लिए गर्व की बात होगी। वही अब सभी को उम्मीद है की बावुमा चौथे दिन अपना दोहरा शतक भी पूरा करे।
Yessssss
— Tiisetso Malepa (@TiisetsoMalepa) March 10, 2023
There it is.
Temba Bavuma scores his 2nd test 💯 for #Proteas, at his home ground and on his debut series as test captain.
The bloody monkey is off his back now.
What a hundred.
Congratulations skipper. #SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/rTwlkTf7AM