भारतीय क्रिकेट टीम आज जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन के साथ इस मैच की शुरुआत से पहले हो रहे भारतीय राष्ट्रगान गाते समय कुछ ऐसा हुआ जो की अब फैंस के बीच एक चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल जब भारतीय टीम राष्ट्रगान गा रही थी तो उस समय ईशान किशन भी राष्ट्रगान गाते हुए सावधान की स्थिति में खड़े थे। लेकिन उसी समय एक भंवरा सीधे ईशान किशन के कान के पास आ गया और ईशान किशन के कान में भिनभिन्नाने लगा। अचानक से इस भंवरे के आ जाने से ईशान किशन हैरान हो गए।
इसके बाद ना चाहते हुए भी ईशान किशन को ना चाहते हुए भी राष्ट्रगान के समय ही सावधान स्थिति से हटते हुए उस भंवरे से बचना पड़ा। लेकिन यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल होने लग गया। एक फैन ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पूछा की “ऐसा बचपन में किस किस के साथ हो चुका है?”
Aisa kiske sath hua hai National Anthem ke wakt?.. #IshanKishan #ZIMvIND pic.twitter.com/Y3K6OksJqt
— Dilse ᴷⁿⁱᵍʰᵗᴿⁱᵈᵉʳ (@dilseKnight) August 18, 2022
वही बात करे मैच की तो कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चुना और भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए जिम्बाब्वे को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। भारत ने वेस्टइंडीज को 189 के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया।
एक लंबे समय से टीम में वापसी कर रहे दीपक चाहर ने अपने सिर्फ 7 ओवर में ही 3 विकेट झटके। वही अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन–तीन विकेट झटके। साथ ही मोहम्मद सिराज ने भी एक विकेट झटका। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना काफी आसान रहेगा।
