टेबल टोपर राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम कल के मुकाबले में एक दुसरे के सामने थी जहा कल लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम ने एक बार और इस आईपीएल एक सीजन में एक और रोमांचक मुकाबले में मात दिया है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम ने इस मैच में 10 रन से मात दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस मैच में संजू सैमसन ने अपनी दरियादिली दिखाई है जहाँ उन्होंने जोश बटलर के लिए अपना विकेट दिया था। ये घटना 13वेओवर की चौथी गेंद की है जब दोनों के बीच ताल-मेल में गड़बड़ हो गई थी जिस कारण संजू सेमसन को रन आउट होना पडा था। बटलर क्रीज़ पर सेट खड़े थे और इसी कारण संजू ने अपना विकेट गवाना सही समझा।
हालाँकि आज के मुकाबले में जोश बटलर भी कुछ ख़ास नही क्र पाए जहाँ संजू एक आउट होने के बाद भी वो काफी धीमे बल्लेबाज़ी करते रहे जहाँ उन्होंने आज के मुकाबले में 41 गेंदों में मात्र 40 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा है। वही संजू सैमसन ने इस मैच में मात्र 2 रन बनाये थे।
इस मैच के बारे में बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काइल मेयर्स की अर्धशतकीय पारी और बाकी खिलाडियों के योगदान की मदद से इस मैच में 7 विकेट खो कर 157 रन बना दिए थे। इस पिच पर ये स्कोर अच्छा लग रहा था और उनके गेंदबाजों एन इस स्कोर को बचा भी लिया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर मात्र 144 रुन्न ही बना पाई।
Sanju Samson run-out
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) April 19, 2023
Game changing moment!?#IPL2023 | #RRvLSG pic.twitter.com/bePLnC0N69
