चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी चेन्नई के चेपौक के मैदान में इस सीजन का 28व मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई की टीम अभी काफी अच्छी फॉर्म में है जहाँ उन्होंने इस सीजन खेले हुए अपने 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है वही सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 में से 2 मैच जीते है।
इस मैच जका एक विडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे रविन्द्र जडेजा काफी गुस्सा नज़र आ रहे है। ये विडियो सनराइजर्स हैदराबाद के पारी के दौरान हुई जब मयंक अगरवाल ने रविन्द्र जडेजा को सामने शॉट मारा और वो कैच करने जा रहे थे वो एक आसन कैच था। हालाँकि उनके सामने कलासन आ गए जिस कारण वो कैच पूरा नहीं कर पाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके बाद रविन्द्र जडेजा काफी ज्यादा नाराज़ नज़र आये और उनका चहरा देखने लायक था। वही जडेजा ने इसका बदला कुछ ही देर बाद ले लिया। उन्होंने मयंक अगग्रवल को कुछ देर बाद ही आउट कर दिया और इसके बाद उन्होंने कलासन को लुक दिया और वो उन्हें गुस्से में देख रहे थे।
रविन्द्र जडेजा ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है जहाँ उन्होंने आज अपने गेंदबाज़ी में सभी बल्लेबाजों को बाँध कर रखा। उन्होंने अपने 20 ओवर में मात्र 22 रन खर्च किये और उन्होंने इसी के साथ 3 अहम विकेट भी चटका लिए। उनके इस गेंदबाज़ी के कारण ही चेन्नई ने हैदराबाद को उनके 20 ओवर में मात्र 134 रनों पर ही रोक लिया है।
— Nani Dhfm (@NaniDhfm77) April 21, 2023
