भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी हैदराबाद के मैदान में पहला ओडीआई मुक़ाबला खेला जा रहा है निसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए है और भारत ने इस प्रकिया में कुल 8 विकेट भी गवा दिए जहां ये न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
आज के मुकाबले में शुभमन गिल ने इतिहास रचा है जहां उन्होंने आज अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जड़ा है और ऐसा करने वाले वो 7वे बल्लेबाज़ बने है। उन्होंने आज के मुकाबले में 208 रनो की पारी खेली है जिसमे उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए।
हालांकि इस मैच में एक काफी अजीब घटना हुई है जिसे लोग चीटिंग के नाम से भी पुकार रहे है। ये घटना हार्दिक पांड्या के साथ हुई है जहां अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन ऐसा लग रहा था कि वो नॉट आउट है और इसी कारण अंपायर की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है और ये चर्चा का कारण बन हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये घटना मिटचेल के ओवर की है जहां उन्होंने 40वे ओवर में गेंद डाली और वो बॉल बल्ले के करीब से गई और लैथम ने इस गेंद को पीछे पकड़ा लेकिन ऐसा पग रहा था कि उनके ग्लोव्स से विकेट लगकर गिरी है लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।
That was not out,Clearly. Hardik was robbed there?Big blunder. It was clear to naked eyes. Watch the ball's, trajector,balls passed over the stumps,into keepers hands & it was gloves on the line touching bells,it should have a been a no ball as per rules.#INDvsNZ #CricketTwitter pic.twitter.com/838jrsIwwP
— Archisman Mishra (@iamarchis16) January 18, 2023
How is this bowled😭😭 pic.twitter.com/rEGdAopzYM
— CA (@WildPhoenixFly) January 18, 2023
https://t.co/33zEmUXeKX 😡😡😡😡😡😡😡😡😡
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) January 18, 2023