आज विश्वकप मैं श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टैडियम मैं खेला जा रहा है जिसमे बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से मात देकर विश्वकप 2023 से बाहर का रास्ता दिखाया। यह मैच बड़ी अजब गजब घटनाओं और विवादो से जुड़ा रह।
आज मैच मैं एक बहुत ही अनोखा दृश्य देखने को मिला जब पारी के 25वे ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट इतिहास मैं पहेली बार टाइम आउट होने वाले खिलाड़ी बने। क्रीज पर आए मैथ्यूज के हेलमेट की स्ट्रिप टूट जाने पर उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया और इसी बीच शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील अंपायर मराइस इरासमस के सामने रख दी।
इस पर सब आश्चर्यचकित हो गए और अंत मैं मैथ्यूज के और अंपायर के पूछने पर भी अपनी अपील वापस ना लेने पर आईसीसी नियम के तहत एंजेलो मैथ्यूज को आउट दिया गया। इसके बाद काफी विवाद चला और मैच के दौरान भी दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस होती देखी गई।
280 रनो का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम के कैप्टेन शाकिब अल हसन को भी मैच का 32वा ओवर फेंकने आए मैथ्यूज ने आउट कर दिया जिस पर मैथ्यूज ने भी अपने बदला लेते हुए वापस गुस्सा जाहिर किया। फैंस भी शाकिब के इस तरह मैथ्यूज को आउट करने पर उनकी खूब आलोचना कर रहे है वही कुछ नियम का हवाला दे रहे है।
वही बांग्लादेश ने 3 विकेट से शान्तो के 90 रन और शाकिब के 82 रन की बदौलत पहेली बार विश्वकप मैं श्रीलंका को हरा कर अपना जीत का खाता उनके खिलाफ खोल दिया है। काफी नोक जोक और कहा सुनी के बाद अंत मैं भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और श्रीलंका टीम ने बिना विपक्षी खिलाडियों और टीम स्टाफ से हाथ मिलाए अपने पैवेलियन मैं चल गए और अपना गुस्सा जाहिर किया।
