भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तहत आज इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के मैदान में खेला जा रहा है जहाँ ये मुकाबला दोनों ही टीमो के लिए काफी ज्यादा अहम है। इस मुकाबले को जीत कर भारतीय टीम इस सीरीज में जीत और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो भारत ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है जहां आज टीम इस मैच में 2 बदलाब के साथ भी उतरी है। इस मुकाबले में आज शुभमन गिल और उमेश यादव को के एल राहुल और मोहम्मद शमी के जगह मौक़ा मिला है।
हालाँकि भारत के लिए आज के मुकाबले एम् शुरुआत अच्छी नही रही जहाँ आज टीम ने अपनी पहली विकेट 27 रन पर गवाई जहाँ इसके बाद भारत की बैटिंग फ्लॉप हो गयी जहाँ टीम ने तुरंत-तुरंत अन्तराल पर विकेट गवाते चले गए। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत नें मात्र 45 रन पर ही अपने 5 विकेट गवा दिए।
ये पिच में काफी ज्यादा घुमाव देखा जा रहा है जहाँ अभी एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे चेतेश्वर पुजारा काफी खराब तरीके से आउट हुए है। उनको ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने आउट किया है जहाँ ये गेंद काफी ज्यादा घूमी। ये 9वे ओवर की दूसरी गेंद थी जिसे लायन ने ऑफ स्टंप कम बहार पटका जो काफी ज्यादा टर्न लेकर विकेट में घुस गयी और गेंद निचे भी रही जिस कारण पुजारा आउट हो गए। आपकी जानकारी के लिए बता ये गेंद ने 4.8 डिग्री का टर्न लिया है।
I truly do not believe a first day pitch should turn this much ever. Anywhere. #INDvAUS pic.twitter.com/d7HJE2q7pQ
— Anthony Sherratt (@AnthonySherratt) March 1, 2023
